04 दिसम्बर, 2020
उपायुक्त किन्नौर हेमराज राज बैरवा ने आज जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। हेमराज बैरवा ने कहा कि यह जागरूकता वैन जिले के विभिन्न भागों में जाकर लोगों विशेष कर ऐसे युवा जिनकी आयु 1 जनबरी, 2021 को 18 वर्ष पूरी हो जाएगी को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने बारे जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि 16 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक जिले मे मतदान सूचियों का पुनर्निरीक्षण का कार्य चल रहा है जिसके तहत सभी मतदात केन्द्रों में नाम दर्ज करने, अशुद्धियां शुद्ध करने मृतक एवम स्थान त्याग चुके मतदाता के खिलाफ दावे व आपत्तियां दाखिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिन नये मतदाताओं के नाम इन दिनो मतदाता सूचियों में शामिल किये जायेंगे उन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने ऐसे सभी पात्र ब्यक्तियों जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है से आग्रह किया कि आपने निकटतम बूथ लेबल अधिकारी से सम्पर्क कर अपने नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवाये ।