Sun. May 5th, 2024

शिमला, 16 जून
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज रामपुर उपमण्डल के तहत मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने आज विभिन्न विभागों के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग परस्पर समन्वय स्थापित कर कार्यों की पूर्ति करें और इससे संबंधित यदि कोई समस्या है तो उसे अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि जो मुद्दे प्रदेश सरकार के ध्यान में लाने योग्य होंगे, उसके संबंध में अवगत करवाएं ताकि उसका निवारण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन जल्द ही किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनता से जुड़े प्रतिनिधियों के कार्यों और मुद्दों को अधिकारी गंभीरता के साथ समाधान करें।
इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष भीन सैन, महामंत्री अनिल चैहान, कैलाश फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृज लाल, उपमण्डलाधिकारी रामपुर सुरेन्द्र मोहन, खण्ड विकास अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।