Fri. Nov 22nd, 2024

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए

शिमला, 25 अक्तूबर
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए जिला के सभी नागरिक आगे आकर अपने वैक्सीन की दूसरी डोज आवश्यक ले ताकि कोविड-19 के खतरे को कम किया जा सके।
उन्होंने बताया कि 84 दिनों के उपरांत वैक्सीन की पहली डोज का असर कम होने से कोविड-19 से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे वैक्सीन की दूसरी डोज लेना सभी नागरिकों के लिए आवश्यक है। उन्होंने जिला के नागरिकों से अपील करते हुए बताया कि कोविड-19 के विरूद्ध इस लड़ाई को और मजबूती प्रदान करते हुए सभी लोग अपना वैक्सीन का दूसरा डोज अवश्य लें। वहीं विभागीय प्रमुख अपने कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को दूसरी डोज लगवाना भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, महिला मण्डल, युवक मण्डल, नेहरू युवा केन्द्र, पटवारी, पंचायत सचिव, स्वयं सहायता समूह, गैर सरकारी संगठनों एवं जिला के समस्त नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की।