Thu. Nov 21st, 2024

निराक्षक  संजीव कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई  सोलन कर्मचारियों सहित गश्त व मादक पदार्थ के खोज कार्य हेतू शाम के  समय दोहरी दिवार नजद Bye frication  सुबाथू रोड़ पर मौजूद था तो गोपनीय सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि एक गाड़ी न0 HP-64B-3404 Swift  सुबाथू की ओर से सोलन की तरफ आ रही है, जिसमें गोविन्द ठाकुर व एक  युवती सवार है, जो दोनों चरस/भांग की क्रय- विक्रय  का धन्धा करते हैं, जिस सूचना पर  सुबाथू रोड़ घट्टी नजद शिव मन्दिर के पास नाकाबन्दी की जाकर उपरोक्त गाड़ी सुबाथू की ओर से सोलन को  आई जिसे रोककर सड़क किनारे खड़ा करवाया गया, जिसकी चालक सीट पर एक युवक व साथ में एक युवती सवार थी, गाड़ी के अन्दर बैठे युवक ने पूछने पर अपना नाम गोविन्द ठाकुर पुत्र श्री  कुन्दन सिंह निवासी  गांव, डा0 व त0 शिलाई जिला सिरमौर हि0प्र0 वर्तमान निवासी  गांव तुलसीपुर डा0 नौणी त0 व जिला सोलन बतलाया । गाड़ी की तलाशी लेने पर  कुल 1.216 कि0 ग्रा0 चरस बरामद हुई ।  इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 20,29 ND&PS Act  में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।