Fri. Apr 11th, 2025

12-6-2021 को सहायक उप निरीक्षक भगत राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सोलन कर्मचारियों सहित गश्त हेतू काली माता मन्दिर शामती मौजूद था तो फैजान अहमद पुत्र श्री शमशी अहमद निवासी विश्वकर्मा मोटर मैकेलिकल नजद काली माता मन्दिर शामती तह0 व जिला सोलन ने सड़क राज्य उच्च मार्ग शामती ओच्छघाट पर हादसाशुदा गाड़ियों के टिन चादर व बिना नम्बर की गाड़ियां मैकेनिक टूल्स रखे पाए गए व उपरोक्त सड़क पर हादसाशुद्धा गाड़ियों की मुरम्मत करता पाया गया । जिस कारण उपरोक्त सड़क पर पैदल चलने वाले व्यक्तियों व आने जाने वाले यातायात के चलने मे बाधा उत्पन्न हो रही थी व किसी भी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है तथा फैजान अहमद उपरोक्त द्वारा उपरोक्त कार्य से किसी व्यक्ति या वाहन को क्षति पहुँच सकती है । फैजान अहमद उपरोक्त का राज्य उच्च मार्ग सड़क पर टूटी फूटी गाड़ियो टीन के चादर व मैकेनिक टूल्स रखना व गाड़ियों की मुरम्मत करना जिससे आम लोगों के आने जाने व यातायात के आने जाने मे बाधा उत्पन्न की है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 283 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।