Tue. Jan 28th, 2025

सहायक उप-निरीक्षक भौम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी थाना कण्ड़ाघाट कर्मचारियों सहित गश्त व यातायात चैकिंग के लिए कण्डाघाट चौक पर शाम के समय गाड़ियों की चैकिंग कर रहे थे तो एक टैक्सी न0 HP01A-6645 Etios सोलन की तरफ से आई जिसे चैक करने के लिए रोका गया । गाडी रुकने पर चालक ने अपना नाम नवीन शर्मा पुत्र स्व0 श्री तारा दत्त शर्मा गाँव मलोग बताया जिसे गाड़ी चैक करवाने को कहा गया । चालक गाडी के बाहर आने पर चालक ने बताया कि गाडी में पिछली सीट पर बैठे दोनो युवको ने इसकी टैक्सी तारा देवी से सोलन व सोलन से तारा देवी वापिस किराये पर की थी । जब गाडी की पीछली सीट पर चालक के पीछे बैठे युवकों ने पुछने पर अपने-अपने नाम मनमोहन शर्मा पुत्र श्री दीप राम शर्मा V.P.O कुफरी जिला शिमला व कमल वर्मा S/O श्री राजेन्द्र वर्मा गाँव हिमरी डा0 कुफरी जिला शिमला बताया । गाडी की चैकिंग के दौरान दोनों युवको के बीच एक लिफाफा बरामद हुआ । जिसकी तलाशी लेने पर लिफाफा से कुल 5.38 ग्राम चिट्टा/हिरोईन बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग धारा 21,29 ND& PS Act में पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।