Thu. May 9th, 2024

पार्बती-II परियोजना में 14 से 29 सितंबर, 2023 की अवधि में हिंदी पखवाड़े का आयोजन
“भारतीय भाषाओं के सौहार्द के रूप में किया जा रहा है। इस अवधि में विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएं और
कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। अनेकता में एकता का प्रतीक धारण किए भारत जैसे विशाल देश में
आज हिंदी राजभाषा के साथ–साथ जन –जन की लोकप्रिय भाषा बन गई है । भारत जैसे बहुभाषी देश में
संपूर्ण भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाली भाषा हिंदी ही है । वर्तमान में, हिंदी का कार्यक्षेत्र इतना
अधिक विस्तृत हो गया है कि आज हिंदी विज्ञान और प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में भी प्रमुख भाषा बन चुकी है ।
इस क्रम में आज दिनांक 16.09.2023 को परियोजना में हिंदीत्तर कार्मिको के लिए चित्र व्याख्या
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में परियोजना के हिंदीत्तर कार्मिको ने व्यक्तिगत
रूप से तथा ज़ूम के माध्यम से भाग लिया।