Mon. May 20th, 2024

एनएचपीसी चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “फिट इंडिया फ़्रीडम रन 2.0” का आयोजन

भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के चमेरा-II एवं III पावर
स्टेशन द्वारा आज दिनांक 01.10.2021 को “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत “फिट
इंडिया फ़्रीडम रन 2.0” का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों का पालन करते
हुए किया गया। इस अवसर पर श्री एस. के. संधु, महाप्रबंधक प्रभारी, चमेरा-II व III पावर
स्टेशन द्वारा झण्डा दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया। अपने संबोधन में महाप्रबंधक
प्रभारी महोदय श्री एस.के.संधु ने आजादी के महत्व को बताते हुए हमारी आजादी को
बरकरार रखने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे सकारात्मक कदमो के बारे में
बताया। उनके द्वारा कार्मिकों से इस “फिट इंडिया फ़्रीडम रन 2.0” के माध्यम से फिटनेस के
संदेश को आत्मसात करने की अपील की गई।
इस अवसर पर श्री बेदी राम, महाप्रबंधक(सिविल); श्री अनिल कुमार, महाप्रबंधक
(वि.), श्री के. वैदिश्वरण, महाप्रबंधक (ई&सी) एवं श्री डी. के. गौतम, उप महाप्रबंधक
(मा.सं.) समेत चमेरा-II व III पावर स्टेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी “फिट
इंडिया फ़्रीडम रन 2.0” हेतु उपस्थित रहें।