एनएचपीसी चमेरा-III पावर स्टेशन में आज दिनांक 24.01.2021 को जिला चम्बा सदर विधायक माननीय श्री पवन नैयर द्वारा योग मानव विकास ट्रस्ट द्वारा प्रदान किए गए शव वाहन को औपचारिक रुप से जनसेवा के लिये समर्पित किया गया। इस मौके पर माननीय विधायक श्री पवन नैयर तथा चमेरा-II व III पावर स्टेशन के महाप्रबंधक प्रभारी श्री एस. के. संधु द्वारा वाहन को हरी झण्डी दिखाई गयी।
श्री ओ पी ठाकुर भूतपूर्व कार्यपालक निदेशक, एनएचपीसी एवं ट्रस्टी ने माननीय विधायक श्री पवन नैयर एवं महाप्रबधंक एन एच पी सी सुरजीत कुमार संधु का स्वागत किया तथा योग मानव विकास ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न गतिविधियों के जानकारी दी। इस दौरान एनएचपीसी चमेरा-II व III के पावर स्टेशन के महाप्रबंधक प्रभारी श्री एस. के. संधु ने माननीय विधायक महोदय को एनएचपीसी द्वारा किए जा रहे जन कल्याण के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये सदर विधायक माननीय श्री पवन नैयर ने ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध करवाये गये शव वाहन हेतु धन्यावाद ज्ञापित किया व एनएचपीसी द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी व अन्य गतिविधियों की भूरी-भूरी सराहाना की।
केन्द्र सरकार के कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किए गए इस सादे समारोह के दौरान नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष श्रीमती नीलम नैयर, उपाध्यक्ष सीमा कश्यप, एनएचपीसी के महाप्रबंधक (वि.) श्री अनिल कुमार, महाप्रबंधक (ई व सी) श्री के. वैदविकरण, समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार श्री बी. के. पराशर इत्यादि गणमान्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी।