Mon. May 20th, 2024

एनएचपीसी चमेरा-III पावर स्टेशन के विद्युत गृह में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्थानीय विद्यार्थियों ने किया शिक्षात्मक भ्रमण

भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के चमेरा-III पावर स्टेशन द्वारा आज
दिनांक 21.10.2021 को “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय, लिल्ह के विद्यार्थियों को शिक्षात्मक भ्रमण कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए करवाया
गया। कार्यक्रम के दौरान श्री ए. के. जैन, कार्यपालक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत महोदय ने
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए आजादी का अमृत महोत्सव
कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों समेत सभी भारतवासियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाए जाने की
दिशा में कदम उठाया जा रहा है तथा इसी क्रम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। एनएचपीसी
द्वारा राष्ट्र के विकास के लिए पिछले 40 वर्षों में 22 पावर स्टेशन का निर्माण किया गया है। उन्होने आगे
बताया की भारत के हर गाँव के हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है तथा अब सभी घरों में 24 X 7
बिजली देने की एक नई मुहिम चलाई जा रही है जिससे कि बिजली कटौती की समस्या से निजाद मिल सके
तथा आने वाले 2030 तक विद्युत उत्पादन को दुगुना किया जाये जिससे देश के हर नागरिक को उच्च
गुणवत्ता वाली विद्युत मिल सके।
श्री एस. के. संधु, महाप्रबंधक प्रभारी, चमेरा-II व III पावर स्टेशन महोदय ने अपने सम्बोधन में
कहा कि एनएचपीसी चमेरा-II व III स्थानीय विकास के लिए प्रतिबद्ध है उन्होने सभी बच्चों से अपील की
कि पावर हाउस के शिक्षात्मक भ्रमण के माध्यम से अपने ज्ञान को बढ़ाए और स्वयं को एक कुशल अभियंता
बनाने का संकल्प ले कर यहाँ से जाएँ।
कार्यक्रम के दौरान श्री संदीप कुमार, महाप्रबंधक (सिविल); श्री बेदी राम, महाप्रबंधक (सिविल);
श्री अनिल कुमार, महाप्रबंधक (वि.), श्री के. वैदिश्वरण, महाप्रबंधक (ई&सी) समेत चमेरा-III पावर स्टेशन
के अन्य अधिकारीगण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लिल्ह के शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएँ
उपस्थित रहें।