Wed. Apr 16th, 2025 10:46:04 AM

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू किए गए कोविड-19 “जन आंदोलन” की मुहिम में एनएचपीसी चमेरा-III पॉवर स्टेशन द्वारा स्थानीय लोगो को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान लगातार किया जा रहा है। इस चरण में इस अभियान के अन्तर्गत कोरोना से बचने के उपायों :- बार बार हाथ धोने, सही से मास्क पहनने और दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ “जब तक दवाई भाई तब तक ढिलाई नहीं” के नारे को दर्शाता पोस्टर दिनांक 03.11.2020 को धरवाला क्षेत्र में विशेष कर धरवाला बाजार, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समिति, एनएचपीसी धरवाला कार्यालय व एनएचपीसी पावर हाउस इत्यादि जगहों पर लगाया गया।

एनएचपीसी द्वारा चम्बा जिले में उत्पादित की जाने वाली कुल 1251 मेगावाट विद्युत में से चमेरा-III पावर स्टेशन 231 मेगावाट विद्युत का महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है जिसका लाभ सारे उत्तर भारत को पहुँचाया जा रहा है । चमेरा-III पावर स्टेशन विद्युत उत्पादन के अलावा स्थानीय क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। चमेरा-III पावर स्टेशन द्वारा लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद और फंसे हुए श्रमिकों के लगभग 320 परिवारों को राशन सामाग्री, 50 परिवारों को स्वच्छता किट (सेनेटाइजर, मास्क, हैंडवॉश इत्यादि) का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त एडीएम भरमौर को सरकारी कार्यालयों में आने वाले आम लोगो के इस्तेमाल के लिए पेडेस्टल हैंड सेनीटाइज़र डिस्पेन्सर का वितरण किया गया जिसका उपयोग करके आम लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में और इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे सकें।