एनएचपीसी लिमिटेड ने सीएसआर के अंतर्गत देश भर के 1000 दिव्यांग बच्चों को कौशल
विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इसके अंतर्गत ज़िला कुल्लू के 120 दिव्यांग बच्चों को
एनएसडीसी (National Skill Development Corp) और NIACE फाउंडेशन द्वारा, चारु व्यावसायिक केंद्र,
नवचेतना स्पेशल स्कूल, कुल्लू में प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस कौशल विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ
दिनांक 15.10.2022 को नवचेतना स्पेशल स्कूल कुल्लू में एनएचपीसी की पार्वती जल विद्युत
परियोजना चरण–II के श्री सतिंदर सिंह, महाप्रबंधक (सिविल) द्वारा किया गया । NIACE फाउंडेशन,
हल्दवानी की देखरेख में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को चलाया जायेगा। दिव्यांग बच्चों को कंप्यूटर डाटा एंट्री
ऑपरेटर की ट्रेनिंग दी जाएगी और इस ट्रेनिंग को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा ।
इस कार्यक्रम में परियोजना के डॉ राकेश प्रसाद, वरिष्ठ प्रबंधक, नवचेतना संस्था के श्री शेरू राम,
कारसेवा दल के अध्यक्ष श्री मनदीप सिंह , चारु फाउन्डेशन के श्री प्रभु, एनआईएसीई के अधिकारी श्री
लोकेश ठाकुर और अन्य सामाजिक संस्थाओं के सदस्य भी उपस्थित रहे ।