Mon. May 20th, 2024

एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-II द्वारा दिनांक 9 सितंबर 2023 को पावर
हाउस सैंज में क्रोनिक बीमारियों एवं जीवन शैली बदलाव विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम
आयोजित किया गया। परियोजना के समूह उप महाप्रबंधक (विद्युत) श्री के. शाजी ने कार्यक्रम का
शुभारंभ किया। तथपश्चात डॉ.ज्योतिर्मय जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संविदा कर्मचारियों
और एनएचपीसी कर्मचारियों के लिए क्रोनिक बीमारियों से संबन्धित चिकित्सा जटिलताओं और
बढ़ती बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया जैसा कि तम्बाकू का प्रयोग न करें, जंक फूडन के
सेवन न करे आदि, साथ ही उन्होने प्रतिदिन शारीरिक व्यायाम करने का आग्रह किया। इस
कार्यक्रम में श्री प्रदीप कुमार श्रीवास, समूह वरिष्ठ प्रबंधक (यांत्रिक), श्री विद्या सागर नेगी, वरिष्ठ
प्रबंधक (विद्युत), श्री कामलेश सुधाकर माली, उप प्रबंधक (सुरक्षा) अन्य अधिकारी व संविदा
कर्मी उपस्थित रहे।