Sun. Sep 8th, 2024

एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण – II में आयोजित किये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के
अंतर्गत आज दिनांक 27 मई 2024 को पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण – II के हास्पिटल नगवाईं में संविदा
कर्मियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया। पार्बती-II परियोजना के कार्यपालक
निदेशक श्री निर्मल सिंह ने चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में
व्यक्तिगत स्वच्छता एवं पर्यावरणीय स्वच्छता बनाए रखने का सुझाव दिया ताकि हम और हमारे आस-पास के
लोग भी स्वथ्य रहें। स्वच्छता पखवाड़ा की शपथ के अनुसार हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान
करके का आग्रह किया।
परियोजना के डॉ. मीरा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और डॉ. पिंकी रॉय, ग्रुप वरि. मुख्य चिकित्सा अधिकारी
ने नगवाईं कार्यालय में कार्यरत संविदा कार्मिकों के स्वास्थ्य जाँच की। इस नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर में
संविदा कर्मियों की स्वास्थ्य की जाँच की गई तथा कार्यक्रम में संविदा कर्मियों को व्यक्तिगत स्वच्छता किट के साथ
दवाइयां भी वितरित की गई।इस कार्यक्रम में साजन मोइददीन,महाप्रबंधक(यांत्रिक), श्री अंगद कुमार,उप
महाप्रबंधक (सिविल), श्री सुनील कुमार, प्रबंधक(माँ.सं.) तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित हुए।