Thu. Apr 3rd, 2025

एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण -II के सभी कार्यस्थलों क्रमश: नगवाईं परिसर, मणिकरण
परिसर तथा सैंज परिसर में दिनांक 21 जून 2024 को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया
नगवाईं कार्यालय परिसर में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में पार्बती परियोजना के कार्यपालक निदेशक श्री
निर्मल सिंह सहित कर्मचारियों ने भाग लिया I इस अवसर पर प्रशिक्षित योग विशेषज्ञ ने दैनिक जीवन में
अति उपयोगी योग तथा प्राणायामों का अभ्यास करवाया I योग अभ्यास के दौरान उन्होने अंतर्राष्ट्रीय योग
दिवस प्रोटोकॉल से संबन्धित विभिन्न सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम तथा मुद्राओं का अभ्यास करवाया
तथा इससे होने वोले लाभों की जानकारी दी I