Thu. Nov 21st, 2024

REPOTER TARUN  VERMA अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में मु.आ. राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत विशाल सपुत्र श्री सुरजीत सिहं निवासी गाँव लौंगणी, डाकघर सज्जाओ पिप्पलू, तहसील धर्मपुर,जिला मण्डी हि.प्र.  व गौरव वर्मा सपुत्र श्री रविन्द्र वर्मा निवासी गाँव त्रयांबला, डाकघर जोडन, तहसील धर्मपुर, जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 59 ग्राम चरस बरामद  की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।

सड़क दुर्घटना के मामले

  1. अभियोग संख्या 132/22 दिनाँक 7.6.2022 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर  में श्रीमती पुष्पा देवी सपुत्री  श्री चमन लाल निवासी गांव भ्रौण डाकघर दुदर तहसील, सदर जिला मण्डी हि. प्र. के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 6.6.22 समय करीब 11.30 बजे रात जब यह घऱ पर सोई हुई थी तो गाड़ी के गिरने की आवाज सुनाई दी, मौका पर परिजनों के साथ पहुँची तो पाया कि एक गाड़ी कार नं. HP 33G 0119 दुर्घटनाग्रसत होकर गिर पडी है ।  गाडी में जितेन्द्र कुमार सपुत्र श्री मुन्शीराम निवासी  गांव छपौण डाकघर दूदर तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. व रितेश सपुत्र श्री शिवपाल निवासी गाँव व डाकघर दुदर तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र.सवार थे । यह हादसा जितेन्द्र कुमार द्वारा गाड़ी तेज़ रफ्तारी एवं  लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।
  2. अभियोग संख्या 133/22 दिनाँक 7.6.2022 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर  में  श्री चतर सिहं सपुत्र स्व. श्री  सोभा राम गाँव आरठी, डाकघर गुमाणु तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ दिनांक 6.6.22 रात जब यह घर पर सो रहा था तो समय करीब 11.40 बजे राज जोर की आवाज सुनाई दी जब बाहर आकर देखा तो घर के सामने मुकाम गदयाडा के पास एक गाडी नीचे खाई में  गिरी पडी थी । गाडी में नरेश कुमार सपुत्र श्री लोकपाल गांव अरठी डाकघर गुमाणु तहसील सदर जिला मण्डी व  विरेन्द्र कुमार सपुत्र स्व. श्री कर्म सिंह गांव अरठी डाकघर गुमाणु तहसील सदर जिला मण्डी हि. प्र. सवार थे । यह हादसा नरेश कुमार उपरोक्त द्वारा गाड़ी तेज़ रफ्तारी एवं  लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।

बलात्कार एवं पोक्सो अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 170/22 दिनाँक 6.6.22 अधीन धारा 376 भा.दं. सं. व 6 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में एक नाबालिग बच्ची की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ जिसमें पीड़ित बच्ची द्वारा अपने मामा के ऊपर बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है ।  अभियोग