Fri. Apr 26th, 2024

प्रदेश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के शोध आयाम के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से उनके सरकारी निवास पर भेंट कर प्रदेश बजट के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए। प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

राज्य आयोजन सचिव गौरव अत्री ने कहा कि संगठन ने इस वर्ष जनवरी माह में शिक्षाविदों, अध्यापकों और विद्वानों के साथ बजट पर चर्चा की थी। इस विचार विमर्श के आधार पर एबीवीपी ने मुख्यमंत्री को अपने सुझावों से अवगत करवाया।

राज्य रिसर्च स्काॅलर सुरेश पंवर, एबीवीपी के राज्य सचिव विशाल वर्मा, प्रान्त जन सम्पर्क प्रमुख आशीश शर्मा और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शोधार्थी रिंकु कुमार, शिवानी, पुरूषोतम और रमन भी प्रतिनिधिमण्डल में शामिल थे।