Thu. Apr 18th, 2024

एसजेवीएन की नाथपा झाकड़ी हाइडो पावर स्टेशन द्वारा सर्तकता जागरूकता सप्ताह] 2021 की कड़ी में जी0वी0 पंत गर्वमेंट कॉलेज, रामपुर बुशैहर में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

केन्द्रीय सर्तकता आयोग के निर्देशानुसार “स्वतंत्र भारत   सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता”
थीम पर आधारित 26 अक्तूबर से 01 नवम्बरए 2021 तक मनाए जाने वाले सर्तकता जागरूकता
सप्ताह की कड़ी में आज दिनांक 29 अक्तूबर] 2021 को जी0बी0पंत गर्वमेंट कॉलेज] रामपुर बुशैहर में
भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ियों को सत्यनिष्ठा से
आत्मनिर्भर बनने की महत्ता के बारे में अवगत करवाना था ताकि भविष्य में भारतवर्ष समृद्ध देश के
रूप में उभरें ।
इस कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि श्री पीएसआर नेगी रहे । उन्होंने सर्वप्रथम इस आयोजन हेतु
एसजेवीएन प्रबन्धन का धन्यवाद किया और बच्चों से आग्रह किया कि एसजेवीएन द्वारा प्रदान किए
गए ऐसे मंच का भरपूर फायदा उठाए एवं भारत के भविष्य के रूप में अपनी सहभागिता निभाने में
सराहनीय भूमिका भी अदा करें ।
सर्तकता विभाग की विभाागाध्यक्ष उप महाप्रबन्धक श्रीमति सुरेखा राव] वरि0 प्रबन्धक सुश्री
मीनाक्षी धीमान एवं श्री मितेष यादव एवं सर्तकता विभाग की टीम ने इस कार्यक्रम का संचालन किया ।
इस भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । भाषण-प्रतियोगिता में मि0 मोहिन्द्र
सिंह ठाकुर] बीएससी वर्ष को प्रथम] मि0 रोनी] बीए तृतीय वर्ष को द्वितीय] कु0 निकिता] बीए प्रथम वर्ष
को तृतीय पुरस्कार एवं इसके अतिरिक्त कु0 अनन्या ठाकुर] मि0 आदित्य वर्मा] कु0 गार्गी ठाकुर] कु0
मुस्कान] कु0 वर्षा को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया