Sat. May 18th, 2024

शिमला, 08 मार्च
कमला नेहरू राज्य अस्पताल मातृ एवं शिशु शिमला में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. रवेन्द्र मोक्टा ने की।
कार्यक्रम में नर्सिंग सुर्पिंटेंडेंट, मैटरन, स्टाफ नर्सिज़, नर्सिंग काॅलेज (नवेदिता और बाबू साहिब) की छात्राओं ने नाटक व समूहगान प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की सामाजिक विज्ञान विभाग की डीन प्रोफेसर ममता मोक्टा ने लैंगिक समानता के माध्यम से सतत भविष्य पर विचार रखे।
डाॅ रविन्द्र सिंह मोक्टा ने सभी महिला कर्मचारियों व चिकित्सकों को दिवस की शुभकामनाएं दी तथा अस्पताल में उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना की।
कार्यक्रम में डाॅ. सुभाष चैहान, डाॅ. आरजे महाजन, संगीता नेगी, बीके चैहान, अधीक्षक तथा चीफ फार्मासिस्ट मनोज शर्मा उपस्थित थे।
.0.