Sat. Nov 23rd, 2024

पुलिस थाना परवाणू की टीम दिन के समय गश्त के दौरान टिपरा में राहुल शर्मा पुत्र श्री बिश्न दत्त निवासी भैंरों की सेर कालका के कब्जा से12 बोतलें  देसी शराब मार्का पैराडाईज संतरा बिना लाईसैंस/परमिट के बरामद की ।जिस संदर्भ में पुलिस थाना परवाणु में राहुल शर्मा के विरुद्द अभियोग धारा 39(1)a आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

  1. दिनांक-15.08.2022 को  श्री जयपाल पुत्र निवासी डगशाई जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि  दिनांक 15.08.22 को शाम के समय जब यह घर के आगे घास काट रहा था तो कर्णवीर सिंह निवासी चण्डीगढ़ वहां आया और इसकी पत्नी से बदतमीजी करने लगा । उसके पश्चात उसने  घर के आंगन में आकर इसके तथा इसकी पत्नी के साथ मारपीट की और जान से मारने कि धमकी दी । जिस संदर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में कर्णवीर सिंह के विरुद्ध अभियोग धारा 451, 323, 506 भारतीय दण्ड सहिंता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
  2. दिनांक 15.08.2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 86 चालान किये जाकर कुल 13,500/-रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Dangerous Driving=02, Over Speeding=09, W/O Driving License=04, W/O Helmet=26, W/O Seat belt =03  तथा अन्य में 42 चालान किये गये ।  इसके  अतिरिक्त 08 चालान धुम्रपान निषेध अधीनियम के अन्तर्गत किए जाकर 750/-रु0 जुर्माना किया गया तथा खनन अधीनियम के अंतर्गत 01 चालान किया जाकर कुल 7500/- जुर्माना किया गया ।