Fri. Apr 26th, 2024

किन्नौर जिला में आज कोविड-19 के 3 नए मामले सामने आए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी ने आज यहां बताया कि जिले में आज कोविड-19 के 20 सेम्पल लिए गए जिनमें से 3 सेम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है तथा 17 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
उन्होंने बताया कि पाॅजिटिव आने वालों में 36 व 31 वर्षीय 2 पुरूष गांव पूह से है तथा 52 वर्षीय पूरूष ब्रुआ गांव से संबंधित है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के 18,873 सेम्पल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 1331 मामले पाॅजिटिव आए हैं। जिले में इस समय कोरोना के 25 सक्रिय मामले हैं तथा 1290 रोगी स्वस्थ हो चुकें हैं। जिले में अब तक कोरोना से 16 रोगियों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस समय 23 कोरोना रोगी गृह संगरोध पर हैं तथा 2 रोगी जिला कोविड-केयर सेन्टर रिकांग पिओ में दाखिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 100 जनसंख्या पर कोरोना टैस्टिंग दर 20.96 है तथा रोगियों के ठीक होने की दर 96.91 है।