Tue. Jan 28th, 2025

किन्नौर जिला में आज हिमाचल प्रदेश विरासत समाधान योजना 2019 (हि0प्र0 लेगेसी केसिज रेसोलयूशन योजना 2019) के तहत आज जिला किन्नौर आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा 19 करोड़ 94 लाख 8 हजार 950 रुपये की वसूली की गई।
यह जानकारी देते हुए जिला सहायुक आयुक्त आबकारी एवं कराधान सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि गत माह पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे पुराने मामले जो जीएसटी अधिनियम के तहत सम्मिलित हुए हैं, के निपटारे के लिए हिमाचल प्रदेश लेगेसी केसिज (रेसोलयूशन) योजना आरंभ की है, जिसके तहत आज जिला आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा मैसेर्ज जेपी लिमेटिड व मैसेर्ज जेएसडब्लयू जल विद्युत प्राईवेट लिमेटिड से 19,94,08,950 रुपये की राशि वसूली गई है। उन्होंने बताया कि किन्नौर जिला के इतिहास में इस तरह की यह सबसे बड़ी वसूली है।