Mon. Nov 25th, 2024

कुल्लू कार्निवाल मैगा आयोजन के लिये डीसी ने गठित की कमेटियां
21 से 30 मार्च तक ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा
कुल्लू 11 मार्च। कुल्लू कार्निवाल का आयोजन 21 से 30 मार्च तक ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में किया जाएगा। पूरी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने तथा कार्निवाल के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने विभिन्न समितियों के गठन के आदेश जारी किये हैं।
आदेश के अनुसार क्राफ्ट बाजार, प्रदर्शनी तथा स्वयं सहायता समूह के लिये हस्तशिल्प के सहायक निदेशक की अध्यक्षता में गठित समिति में जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक, परियोजना निदेशक एनएलआरएम तथा परियोजना अधिकारी डीआरडीए सदस्य होंगे।
निफ्ट के निदेशक द्वारा नामित सदस्य की अध्यक्षता में गठित फैशन शो समिति में जिला भाष अधिकारी सदस्य होंगी। सांस्कृतिक समिति जिला भाषा अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई है तथा नायब तहसीलदार भुंतर व जिला लोक सम्पर्क अधिकारी इसके सदस्य होंगे। फूड स्टॉल व खेल समिति का गठन जिला पर्यटन विकास अधिकारी की देखरेख में किया गया है। खाद्य सुरक्षा के सहायक आयुक्त तथा लोक निर्माण मैकेनिकल के कनिष्ठ अभियंता इसके सदस्य होंगे।
स्वच्छता, जल तथा विद्युत समिति नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गई है। इसमें जल शक्ति तथा बिजली विभागों के अधिशाषी अभियंता सदस्य होंगे। नीलामी समिति अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गई है। इस समिति में उपायुक्त कार्यालय के एसीएफए, दशहरा लिपिक जोगेन्द्र ठाकुर, तापे राम, सुनील कुमार तथा भाषा विभाग के मनीष शर्मा बतौर सदस्य शामिल किये गये हैं। आवास व परिवहन समिति सहायक आयुक्त की अध्यक्षता में बनाई गई है जिसमें पर्यटन विकास निगम के एजीएम तथा जिला भाषा अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला नाजर, एमए शाखा तथा लिपिक संदीप कुमार सदस्य होंगे। कार्यक्रम समिति में जिला भाषा अधिकारी व जिला लोक सम्पर्क अधिकारी को शामिल किया गया है।
खेल समिति में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी, उपनिदेशक उच्च व प्रारंभिक शिक्षा को शामिल किया गया है। स्टेज प्रबंध समिति जिला लोक सम्पर्क अधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गई है जिसमें लोक निर्माण विद्युत मण्डल के कनिष्ठ अभियंता, निफट के प्रतिनिधि तथा जिला नाजिर को शामिल किया गया है। सुरक्षा समिति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बनाई गई है और एसडीएम कुल्लू तथा सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा समिति के सदस्य होंगे। प्रेस/मीडिय समन्वय समिति जिला लोक सम्पर्क अधिकारी व सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी की देखरेख में बनाई गई है। कानून व व्यवस्था की निगरानी के लिये एसडीएम कुल्लू रथ मैदान व प्रदर्शनी मैदान की देखरेख करेंगे जबकि नायब तहसीलदार उपायुक्त कार्यालय के सामने वाले अप्पर ढालपुर मैदान की निगरानी करेंगे।
आशुतोष गर्ग ने समस्त समितियों को सौंपे गए दायित्व का इमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए कार्निवाल को एक सफल आयोजन बनाने का आग्रह किया है।
.0.