कुल्लू जिला की चार विधानसभाओं में 329463 मतदाता-आशुतोष गर्ग
162844 महिलाएं करेंगी मतदान
कुल्लू 15 अक्तूबर। जिला कुल्लू की चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 329463 मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मत का उपयोग करेंगे। इनमें 166616 पुरूष व 162844 महिला मतदाता हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने निर्वाचन-2022 को लेकर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस में जानकारी दी कि 22-मनाली विधानसभा क्षेत्र में कुल 74548 मतदाता हैं जिनमें 37388 पुरूष व 37160 महिलाएं हैं। 23-कुल्लू में कुल 91454 मतदाताओं में 46248 पुरूष व 45205 महिला मतदाता हैं। 24-बंजार में कुल 75131 मतदाताओं में 38060 पुरूष व 37071 महिला मतदाता हैं जबकि 25-आनी (अनु.जा.) विस क्षेत्र में कुल 88330 मतदाताओं में 44922 पुरूष व 43408 महिला मतदाता हैं। 1072 सर्विस वोटर जबकि एक ट्रांसजेण्डर है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निपर्वाचन आयोग द्वारा 14 अक्तूबर, 2022 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के कार्यक्रम की घोषणा की है जिसके अनुसार अधिसूचना आगामी 17 अक्तूबर को जारी की जाएगी।नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर, 2022, नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 27 अक्तूबर को होगी जबकि 29 अक्तूबर, 2022 को अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। मतदान 12 नवम्बर शनिवार के दिन होगा जबकि मतों की गणना का कार्य 8 दिसम्बर को किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया 10 दिसम्बर, 2022 तक पूरी कर ली जाएगी।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन से 10 दिन पूर्व तक फार्म प्राप्त किये जाने की तिथि शनिवार 15 अक्तूबर को समाप्त हो गई है। कुल 10 हजार नये मतदाता पुनर्निरीक्षण के दौरान शामिल किये गये हैं।
जिला में हैं 568 मतदान केन्द्र
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में कुल 568 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इनमें 49 संवेदनशील जबकि 6 क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं जो मनाली का कनियाल, कुल्लू का पाह, बंजार का बागीकाशरी, सारथी, सजवाड व दराण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मनाली के 56 मतदान केन्द्रों की वैब कास्टिंग की जाएगी। कुल्लू के 79 की, बंजार के 80 तथा आनी के 73 मतदान केन्द्रों सहित कुल 288 की वैब कास्टिंग की जाएगी।
2272 कर्मचारी सम्पन्न करवाएंगे निर्वाचन
आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला में कुल 2272 मतदान कार्मिक मतदान करवाने के लिये नियुक्त किये जाएंगे। पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी, एक सहायक पीठासीन अधिकारी तथा 2 मतदान अधिकारी होंगे। एक पोलिंग पार्टी में कुल 4 मतदान कार्मिक नियुक्त किये जाएंगे। कार्मिकों को उनकी पोस्टिंग के स्थान पर, उनके निवास स्थान पर तथा उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र पर तैनात नहीं किया जाएग ।इन कर्मियों की नियुक्तियां डाईज सॉफ्टवेयर के माध्यम से सभी विभागोें के कर्मियों की रेण्डमाईजेशन करने के उपरंात ही की जाएगी।
आठ मतदान केन्द्रों का जिम्मा महिला कर्मियों पर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला के प्रत्येक विधानसभा के दो मतदान केन्द्रों का जिम्मा पूरी तरह से महिला कर्मचारियों पर होगा। इनमें मनाली विधानसभा क्षेत्र का अलेऊ व नसोगी, कुल्लू का ढालपुर व खोरीरोपा, बंजार का होरनागाड व बारदा तथा आनी का खुन व पोखुधार शामिल है जहां कुल 40 महिलाएं नियुक्त की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कुल 55 सेक्टर आफीसर व 12 सैक्टर मैजीस्ट्रेट निर्वाचन के संचालन के लिये नियुक्त किये गये हैं।
उपायुक्त ने कहा कि उम्मीदवार के लिये चुनाव में खर्च करने की सीमा 40 लाख रुपये है। इसकी निगरानी के लिये कुल 40 टीमों का गठन किया गया है। अनमें 12 उडन दस्ते, 12 स्टेटिक सर्विलांस दल, चार अकाउंटिंग दल, चार वीडियो विउईंग टीमें तथा आठ वीडियो सर्विलासं टीमें शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभ निर्वाचन के संचालनार्थ जिला में पर्याप्त ईवीएम तथा वी.वी.पैट उपलब्ध हैं। सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तर की जांच भारत इलैक्ट्रॉनिक लिमिटेड के इंजीनियरों द्वारा की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में 24 गुणा 7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। सहायक बंदोवस्त अधिकारी कुल्लू को नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष निर्वाचन की घोषणा से निर्वाचन की समाप्ति तक चालूम रहेगा। निर्वाचन व एमसीसी संबंधत सभी प्रकार की शिकायतें इस नियंत्रण कक्ष में दर्ज करवाई जा सकती है।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 1950 है। यह दिन सातों दिन 12 घण्टे कार्य करेगा। निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी व सुझाव जिला संपर्क केेन्द्र से प्राप्त किये जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा के उपरांत मंत्रीगण व अन्य अधिकारी किसी भी वित्तीय अनुदान की घोषणा अथवा उसके लिये आश्वासन नहीं देंगे। किसी प्रकार की परियोजनाओं के शिलान्यास नहीं करेंगे। सड़कों के निर्माण, पेयजल सुविधाओं आदि की व्यवस्था का कोई आश्वासन नहीं देंगे। शासन, सार्वजनिक उपक्रमों आदि में कोई ऐसी तदर्थ नियुक्ति , किसी अभ्यर्थी के पक्ष में नहीं करेंगे जो मतदाताओं को प्रभावित करे। वर्तमान सरकार की उपलब्धियों से संबंधित विज्ञापनों, पोस्टर, बैनर तथा होर्डिंग्स को चुनाव घोषित हो जाने के 24 घण्टे के भीतर हटा दिया जाएगा। चुनाव प्रचार में प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरी एमसीएमसी कमेटी का गठन किया गया है। किसी भी व्यक्ति, पार्टी अथवा नेता द्वारा एमसीएमसी कमेटी के बिना प्रमाणिकरण के निर्वाचन संबंधी विज्ञापनों का इलैक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया तथा सोशल मीडिया में प्रसारण नहीं करवाया जा सकता। यह समिति पेड न्यूज के मामलों पर भी कड़ी निगरानी रखेगी।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि मतों की गणना आगामी 8 दिसम्बर को होगी। मनाली विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली, कुल्लू की राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू में, बंजार की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार तथा आनी विधानसभा के मतों की गणना राजकीय डिग्री महाविद्यालय आनी में किया जाएगा। मतगणना के उपरांत मशीनें स्ट्रांग रूम में 45 दिनों तक रखी जाएंगी।