Fri. Mar 29th, 2024

कुल्लू जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 60.25 करोड़ की वस्तुएं उपभोक्ताओं को वितरित 13 गैस एजेंसियों के माध्यम से 6.39 लाख गैस सिलैंडरों की नियमित रूप आपूर्ति

कुल्लू 30 दिसम्बर।  खाद्य नाागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा संचालित की जा रही सार्वजनिक वितरण प्रणाली बीपीएल परिवारों सहित अन्य सभी सभी राशनकार्ड धारकों के लिए वरदान सावित हुई है। योजना के तहतत जिला में 449 उचित मूल्य की दुकानों तथा 10  शाखाओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को हर माह सस्ती दरों पर गुणवत्तायुक्त राशन की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया है।
जिला कुल्लू में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान माह अप्रैल से नवम्बर तक 24 हजार 63 गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले तथा एपीएल परिवारों को 60 करोड़ 24 लाख 56 हजार 935 रूपए के आटा तथा चावल उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त हिमाचल  प्रदेश राज्य उपदान योजना के तहत 5 हजार 298 परिवारों को 45 करोड़ 93 लाख 685 रूपए मूल्य की उपदान दरों पर चीनी, दालें, तेल तथा नमक भी वितरित किए गए।
जिला कुल्लू में वर्तमान में कुल 1 लाख 15 हजार 451 राशन कार्ड धारक हैं तथा योजना के तहत 4 लाख 33 हजार 701 उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ती दारें पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।  इसमें 64 हजार 937 एपीएल राशन कार्ड धारक हैं तथा 2 लाख 35 हजार 790 लोगों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी प्रकार एपीएलटी यानी एपीएल से से सम्बंधित कर अदा करने वाले जिला कुल्लू में 2 हजार 494 राशन कार्ड धारक हैं तथा इसके तहत 9 हजार 955 लोगों को कवर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बीपीएल में 16 हजार 189 राशन कार्ड धारक हैं तथा  इसके तहत 64 हजार 14 उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर उपभोक्ता वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है। प्राथमिकता हाउसहोल्ड के तहत जिला में तर्तमान में 24 हजार 959 राशनकार्ड धारक हैं तथा इसमें 96  हजार 261 लोगों को कवर कर उन्हें उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अंत्योदय अन्न योजना के तहतत 6 हजार 872 कार्ड धारक पंजीकृत हैं तथा 27 हजार 681 लोगों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ती दरों पर राशन की सुविधा प्रदान की जा रही है।
जिला में 449 उचित मूल्य की दुकानें तथा 10  इसकी शाखाएं कार्यरत हैं जिनमें से  201 उचित मूल्य की दुकानों को सहकारी सभाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसी प्रकार 238 उचित मूल्य की दुकानों को व्यक्तिगत तौर पर, 6 को ग्राम पंचायतों द्वारा, 4 को महिला मंडलों  द्वारा संचालित किया जा रहा है। विभाग द्वारा जिला में 4 लाख 33 हजार 701 राशन कार्ड धारक उपभोक्ताओं में से 4 लाख 32 हजार 298 की आधार सीडिंग कर 99.67 प्रतिशत उपलब्धि को हासिल कर लिया गया है। इसी प्रकार मोबाईल नम्बर सीडिंग में भी जिला कुल्लू द्वारा नवम्बर, 2021 तक 2 लाख 71 हजार 123 मोबाईल नम्बेरों को आधार से लिंक कर लगभग 63 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है।
जिला कुल्लू में सभी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त व समय पर राशन उपलब्ध हो, इसके लिए समय-समय पर विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किए जाते हैं। निरीक्षण की इसी प्रक्रिया के तहत जिला में विभागीय अधिकारियों द्वारा  माह अप्रैल से नवम्बर, 2021 तक 998 निरीक्षण किए गए। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर 63 हजार 500 रूपए की प्रतिभूति राशि जब्त करने के अतिरिक्त 17 हजार 321  रूपए की खद्यान्नों की मूल्यांतर राशि भी वसूल की गई। इस दौरान 41 अनियमितताएं पाई गईं तथा 3 अन्य मामलों में चेतावनी दी गई।
जिला कुल्लू में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत  माह अप्रैल से नवम्बर, 2021 तक विभाग द्वारा खाद्यान्नों/ जिसमें गन्दम आटा, चावल, गन्दम, चीनी, सरसों तेल, रिफाईड, दाल चना, दाल उड़द, दाल मलका, दाल मूंग तथा नमक के 108 नमूने गोदामों तथा उचित मूल्य की दुकानों से एकत्रित कर विश्लेषण हेतु निदेशालय स्थित प्रयोगशाला भेजे गए जिसमें से 105 नमूने भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सही पाए गए।
इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा जिला में ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए इस वर्ष अप्रैल से नवम्बर, 2021 तक 77 उपभोक्ता जागरूकता शिविरों का आयोजन कर उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की द्वार-द्वार पर जानकारियां उपलब्ध करवाकर जागरूक किया गया।उन्हें उपभोक्ता अधिनियम के तहत विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी उपलब्ध करवाई गई ताकि वे एक जागरूक उपभोक्ता बन सकें।
जिला कुल्लू में वर्तमान में में 13 गैस एजेंसियां कार्यरत हैं जिनमें से 6 गैस एजंेसियां आईओसीएल यानी इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन लिमिटड द्वारा संचालित की जा रही हैं जबकि 5 बीपीसीएल तथा दो गैस एजेंसियां एचपीसीएल द्वारा संचालित की जा रही है जो 1 लाख 50 हजार 753 गैस उपभोक्ताओं को नियमित रूप से गैस सिलैंडरों की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही हैं। जिला में  इस वर्ष  माह अप्रैल से नवम्बर तक इन गैस एजेंसियों द्वारा कुल 6 लाख 39 हजार 717 उपभोक्ताओं को गैस सिलैंडरों की आपूर्ति की गई है। इनमें से 59 हजार 971 उपभोक्ता सिंगल बैरल कुनैक्शन तथा 90 हजार 782 उपभोक्ताओं की डीबीसी यानी डबल बैरल सिलैंडर की सुविधा उपलब्ध है। जिला में आईओसीएल के तहत एसबीसी के 17 हजार 983 उपभोक्ता, डीबीसी के 49 हजार 990 उपभोक्ता पंजीकृत हैं। इसी प्रकार बीपीसीएल के पास जिला में एसबीसी तथा डीबीसी की सुविधा वाले 51 हजार 125 उपभोक्ता पंजीकृत हैं। इसी प्रकार एचपीसीएल के पास एसबीसी तथा डीबीसी के कुल 27 हजार 43 उपभोक्ता पंजीकृत हैं जिन्हें गैस सिलैंडरों की समय-समय पर आपूर्ति कर सुविधा प्रदान की जा रही है।
जिला में कार्यरत सभी 449 उचित मूल्य की दुकानों पर विभाग द्वारा पीओएस मशीनें स्थापित की गई हैं तथा पीओएस मशीनों के माध्यम से ही खाद्यानों का उपभोक्ताओं को वितरण किया जा रहा है। विकास खंड कुल्लू में विभिन्न उचित मूल्य की दुकानों में 176 पीओएस यानी प्वाईंट आॅफ सेल मशीनें स्थापित की गई हैं। इसी प्रकार किास खंड बंजार में 71, नग्गर में 99, निरमंड में 52  तथा आनी विकास खंड में 51 विभिन्नि उचित मूल्य की दुकानों में पीओएस मशीनें स्थापित की गई हैं। इन सभी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से जिला में पीओएस मशनों द्वारा वायोमीट्रिक माध्यम से उपभोक्ताओं को खाद्यान्नों की विक्री की जा रही है। इस वर्ष माह नवम्बर के दौरान उपरोक्त उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से पीओएस मशीनों के माध्यम से विक्री के 83.33 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया गया। इस वर्ष अप्रैल माह में यह प्रतिशतता 36.72 थी जिसे माह नवम्बर तक अढ़ाई गुणा बढ़ाया गया है। इसके अतिरिक्त जिला में विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा लोगों की आवश्यकतानुसार नई उचित मूल्य की दुकानें भी खोली जा रही हैं ताकि लोगों को अधिक पैदल सफर तय न करना पड़े और उन्हें घर-द्वार के नजदीक ही उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ती दरों व समय पर राशन उपलब्ध हो सके।
-0-