Fri. Nov 22nd, 2024

कुल्लू 5 अक्तूबर। निर्वाचन व्यय निगरानी संग्रह पुस्तिका के पैरा 14.3 दी गई हिदायतों के अनुसरण में जिला निर्वाचन अधिकारी

कुल्लू 5 अक्तूबर। निर्वाचन व्यय निगरानी संग्रह पुस्तिका के पैरा 14.3 दी गई हिदायतों के अनुसरण में जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त ) कुल्लू आशुतोष गर्ग ने 2-मंडी संसदीय चुनाव क्षेत्र लोक सभा उप चुनाव-2021 के संचालनार्थ जिला कुल्लू में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव व्यय की जांच को लेकर जिला कुल्लू  विभिन्न वस्तुओं की दरों को अधिसूचित किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार लाउडस्पीकर सहित एम्पलीफायर तथा माईक्रोफोन (पीएएस) किराया प्रभार 2900 रूपए प्रति दिन, पोडियम निर्माण /पंडाल स्टैंडर्ड आकार (15 ग 15) से सीट स्टेज 18 ग20 के लिए 7200 रूपए प्रति दिन दरें निर्धारित की गई हैं। इसी प्रकार 18 ग20 स्टेज  के लिए प्रतिदिन 5800 रूपए, कपड़े के बैनर तथा कपड़े के झंडे, प्लास्टिक के झंडे, फलैक्स बैनर, पोस्टर्ज-पम्फलेटस, कटआउटस, होर्डिग्ज एंड हैंड बिल इत्यादि के लिए प्रिंट आर्डर के वास्तविक मूल्य के अनुसार, स्वागत द्वारों के निर्माण के लिए 1300 रूपए प्रति दिन, सीडी प्लेयर की दरें 2000 रूपए प्रतिदिन, डीजे 4500 रूपए प्रतिदिन, लोकल बैंड 5100 रूपए प्रतिदिन, तोरणद्वारों के निर्माण के लिए 50 रूपए प्रति वर्गफुट, जीप, टैंपो, होटल तथा गेस्ट हाउस के वाआई कमरे 2500 रूपए प्रतिदिन, एसी कमरा 1700 रूपए प्रतिदिन, डीलक्स कमरा 1000 रूपए प्रतिदिन, साधारण कमरा 800 रूपए्र प्रतिदिन, डोरमेट्री 150 रूपए प्रतिदिन, वीडियोग्राफर 1800 रूपए तथा फोटोग्राफर 1500 रूपए प्रतिदिन, सीडी 30 रूप तथा डीवीडी 55 रूपए, फर्नीचर में सोफा 1200 रूपए प्रतिदिन, वीआईपी कुर्सी 20 रूपए, साधारण कुर्सी 10 रूपए, वीआईपी मेज 175 रूपए, साधारण मेज 100 रूपए, सैंटर टेबल 100 रूपए प्रतिदन की दर से किराया दरें निकर्धाेिकरत की गई हैं।
इसी प्रकार, नगर परिषद के अंतर्गत वैनर हाईरिंग चार्जिज 190 रूपए, होर्डिंग 140 रूपए तथा ग्राउंड का किराया 1400 रूपए , वाटर बोतल 20 रूपए, दरी 90 रूपए, शामयाना 500 रूपए, कनात 100 रूपए, मैट 20 रूपए प्रति वर्ग फुट , टेबल क्लाथ 25 रूपए, पर्दा 100 रूपए, लैक्चर स्टैंड 125 रूपए, बैडिंग फॉर विंटर/ सीजन 120 रूपए प्रति बैड, हैलाकाप्टर जार्जिज के लिए ऑपरेटर्ज द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार किराए की दरें निर्धारित की गई हैं।