Sat. Nov 23rd, 2024

मंडी, 11 दिसंबर : मंडी जिला में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अहम पहल की है। प्रशासन कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए हिम सुरक्षा अभियान के तहत विशेष सैंपल एकत्रण कैंप लगाने जा रहा है। इस क्रम में 12-13 दिसंबर यानि शनिवार और रविवार को मंडी, नेरचौक और सुंदरनगर शहर में सैंपल एकत्रण कैंप लगाए जाएंगे । यह जानकारी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना जांच से रोग का जल्द पता लगने से समय रहते ईलाज संभव है, जिससे बहुमूल्य जीवन बचाए जा सकते हैं। उन्होंने जनता से आगे आकर कोरोना जांच करवाने की अपील करते हुए कहा कि यह जरूरी है कि कोरोना का कोई भी लक्षण दिखने पर उसे छुपाएं नहीं, बल्कि जांच कराएं और खुद को और परिवार को सुरक्षित बनाएं। रोग का जल्दी पता लगने से समय पर उचित ईलाज दे पाना संभव होगा जिससे बहुमूल्य जीवन बचेंगे।