Fri. Apr 19th, 2024

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि 18 या इससे अधिक आयु वर्ग के लोग जो कोविड वैक्सीनशन की अपनी पहली खुराक लेना चाहते हैं, वे कोविड टीकाकरण केन्द्र जाकर अधिक जानकारी लेकर टीकाकरण करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जिनको दूसरी खुराक लगनी है, उन्हें कोविन पोर्टल पर जाकर आॅनलाइन पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है। वे अपने निकट के कोविड वैक्सीनेशन केंद्र जाकर दूसरी खुराक लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लाभार्थी कोविशील्ड की पहली खुराक के 84 दिन पूरे होने के उपरान्त या कोविड संक्रमण से ठीक होने के तीन माह के बाद वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि लोग कोविन पोर्टल पर जाकर अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर में सत्र की उपलब्धता की जानकारी ले सकते हैं और टीका लगवा सकते हैं।