04 दिसम्बर, 2020
जनजातिय जिला किन्नौर में हिम सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को कोविड-19 माहामारी के प्रति जागरूक करने में जिला के आंगवाडी कार्यक्रता अहम भूमिका निभा रहे है। आंगवाडी कार्यक्रताओं द्वारा आज सांगला वृृत के रैशवाल, खरोगला, रकच्छम, खालो सांरिग, कल्पा वृृत के तहत युवारगीं, पयाजों, वांरग और लियो वृृत के तहत चांगो मेें लोगों को कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान आंगवाडी कार्यक्रताओं ने लोगों से घर से बाहर निकलते समय मास्क पहने, आवश्यक दो गज की दुरी की अनुपालना सुनिश्चित बनाने और नियमित रूप से साबुन व पानी से हाथ धोने की सलाह दी। उन्होनें बुर्जुगों, बच्चों व रक्तचाप, मधुमेह, तपेदिक, कुष्ठ रोगों से पीडित लोगों से भी आग्रह किया कि वे यदि अति आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले तथा भीडभाड व आयोजन स्थलों पर जाने से परेहज करे क्योंकि ऐसे रोग से पीडित व्यक्तियों, बुर्जुगों व बच्चों में कोरोना संक्रमण फैलने की और अधिक सम्भावना रहती है। उन्होनें इस दौरन लोगों को कोरोना संक्रमण से सम्बन्धित प्रचार सामग्री भी वित्तरित किया