Thu. Apr 17th, 2025

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 5 फरवरी को विकलांगता शिविर
कुल्लू 03 फरवरी।  चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू डा. नरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 फरवरी, 2022 को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में दिव्यांगजनों के लिए विकलांगता (डिसेबिलिटी) शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी एमडी मेडीसिन डा.कल्याण सिंह ठाकुर, एमएस ऑर्थो डा. संतुष्ट शर्मा/डा. अभिषेक /डा. अशोक कुमार, एमएस डा.शरत कुमार/डा. शालू नेगी, एमएस ईएनटी डा. सुमित वालिया/ डा.दीपशिखा, एमएस सर्जरी डा. अशीष धीमान/डा. कमल दत्ता, एमडी पीडियाट्रिक्स डा. राजेश मैहता तथा डीए डोला राम  उपस्थित रहेंगे।
-0-