Sat. May 18th, 2024

मंडी, 21 अगस्त । मंडी जिला में डिपुओं में मिलने वाले आटे की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने डिपुओं में आटे के नमूने भरे हैं। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि विभाग ने मंडी शहर के सुहड़ा मुहल्ला एवं पैलेस कलौनी में डिपुओं का निरीक्षण किया है । इस दौरान आटे की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई ।
उन्होंने बताया कि इससे पहले मंडी इंडस्ट्रीयल कॉपरेटिव सोसाइटी सौली खड्ड तथा शिव शक्ति इंडस्ट्री सौली खड्ड मिल का भी निरीक्षण किया गया तथा आटे का नमूना लेकर जांच के लिए निदेशालय को भेजा गया है ।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आटे सहित सभी विनिर्दिष्ट जरूरी वस्तुओं की गुणवत्ता पर लगातार नजर रखी जा रही है । गेहूं के आटे की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय खाद्य निगम नलसर, नेरचौक तथा भांबला से भी गेहूं के नमूने लिए गए हैं ।
उन्होंने जिला के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे जब भी उचित मूल्य की दुकान से गेहूं का आटा प्राप्त करते हैं तो उस समय अच्छी तरह से जांच परख कर ही इसे लें । उन्होंने सभी निरीक्षकों को भी बरसात के मौसम के दौरान आटे की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा ।
इन नंबरों पर करें संपर्क
लक्ष्मण सिंह कनेट ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी अथवा शिकायत के लिए उनके कार्यालय दूरभाष नम्बर 1905-222197 या उपमंडल स्तर पर खाद्य निरीक्षक के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
उपभोक्ता खाद्य निरीक्षक बल्ह के मोबाइल नंबर 7018736291, चौंतड़ा 8350952150, निरीक्षक धर्मपुर 8219392406, निरीक्षक दं्रग 7018496639, निरीक्षक गोहर 9459763692, निरीक्षक सराज 8219985490, निरीक्षक सुन्दरनगर 9418481968 और निरीक्षक सदर 9418213884 के मोबाईल नम्बरों पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।