Thu. Nov 21st, 2024

  REPOTER TARUN VERMA विशेष सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गांव कायलर में मोहन लाल के मकान में राजू नाम का व्यक्ति चिट्टा बेचने का काम करता है । जिस सूचना पर उप-निरिक्षक संजीव कुमार अन्य कर्मचारियों सहित उपरोक्त पता पर पहुँचे तो कमरा के दरवाजा खोलने पर सोनू कुमार पुत्र स्व0 प्रेम चन्द निवासी गांव बितना सियुडी डाकघर पिंजौर तहसील कालका जिला पंचकूला हरियाणा कमरा में उपस्थित मिला। जिसने बतलाया कि यह कमरा राजू ने किराये पर ले रखा है, जो अपने काम से कहीं गया है तथा यह राजू का पूरा नाम पता न जानता है । उपरोक्त कमरा की तलाशी लेने पर चिटटा/हैरोईन कुल वजन 35.33 ग्राम बरामद हुआ । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग धारा 21, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

 

3.    दिनांक 19-07-2022 को सहायक उप निरिक्षक रमेश चन्द अन्य कर्मचारियों सहित गश्त पर थे तो विशेष सूत्रों द्धारा सूचना प्राप्त हुई कि एक नेपाली मूल का व्यक्ति जिसने सफेद रंग की कमीज काली पेन्ट पहनी है तथा पिठू बैग उठा रखा है , चिट्टा बेचने कायलर से सोलन की तरफ आ रहा है । जो विशेष सूत्रों की सूचना के आधार पर रात के समय  रोहित पुत्र वीर बहादूर हाल निवासी मनीश मेहता गांव कायलर डाकघर सपरुन तहसील व जिला सोलन सफेद कमीज, काली पैन्ट पहने व पीठ में पीठू बैग उठाकर कायलर की ओर से आया । जिसके पीठू बैग की तलाशी लेने पर चिटटा/हैरोईन कुल 49.50 ग्राम बरामद हुआ । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।