कुल्लू 31 जनवरी। जिला योजना विकास एवं 20-सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति की बैठक आगामी 2 फरवरी को देव सदन के सभागार में प्रातः 11बजे आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत सरकैक ने समस्त अधिकारियों को निजी तौर पर बैठक में चर्चा किये जाने वाल ेविषयों संबंधी विभागीय गतिविधियों की सूचना व पूर्ण विवरण सहित बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं एवं आधारशिलाओं पर हुई प्रगति की रिपोर्ट सहित उपस्थित होने को कहा है।