Sat. Apr 20th, 2024

एनएचपीसी लिमिटेड चमेरा-II व चमेरा-III पावर स्‍टेशन में दिनाँक 01.09.2021 को हिंदी पखवाड़ा 2021
का शुभारम्‍भ श्री एस. के. संधु महाप्रबंधक (प्रभारी) द्वारा दीपशिखा प्रज्वलित कर कोरोना प्रोटोकॉल के दिशा-
निर्देशों का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रभारी) द्वारा एक अपील जारी कर सभी
कार्मिकों को हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली` सभी प्रतियोगिताओं व अन्‍य गतिविधियों में
बढ़चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया गया।
हिन्दी पखवाड़े के दौरान दोनों पावर स्‍टेशनों में विभिन्‍न हिंदी प्रतियोगिताओं जैसे कि नोटिंग/ड्राफ्टिंग
प्रतियोगिता, हिंदी टंकण प्रतियोगिता, हिंदी श्रुतलेख प्रतियोगिता, शब्‍दावली ज्ञान प्रतियोगिता, संक्षिप्‍त
टिप्‍पणी अनुवाद इत्‍यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े के शुभारम्‍भ समारोह में हिंदी
प्रश्‍नमंच का भी आयोजन किया गया; जिसमें कार्मिकों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्‍बोधित करते हुए श्री एस.के.संधु, महाप्रबंधक- प्रभारी ने कहा
कि हमें हिन्दी पखवाड़ा का यह कार्यक्रम मात्र 15 दिनों तक ही सीमित नहीं रखना है बल्कि पूरे वर्ष इसी
उत्‍साह से हमें इस दिशा में कार्य करना चाहिए; क्‍योंकि हिंदी का प्रचार-प्रसार करना हमारा संवैधानिक
दायित्‍व है और अपने इसी दायित्‍व का निर्वाह करते हुए हमें अपने पावर स्‍टेशन में राजभाषा
नियमों/अधिनियमों का अनुपालन सुनिश्‍चित करना और करवाना है। कार्यक्रम में श्री बेदी राम, महाप्रबंधक
(सिविल); श्री के. वैदीश्वरन, महाप्रबंधक (ई व सी); श्री दीपक कुमार गौतम, उप महाप्रबंधक (मा.सं.) तथा
अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उपस्थित रहे।