Tue. Apr 16th, 2024

एनएचपीसी चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन द्वारा आज दिनांक 12.03.2021 को “आजािी का अमृत
महोत्सव” कार्यक्रम का आर्ोजन कोरोना प्रोटोकॉल के दिशा-दनिेशों का पालन करते हुए दकर्ा गर्ा।
कें द्रीर् दवद्यालर् चमेरा-II के पररसर में आर्ोदजत इस कार्यक्रम में श्री एस. के. संधु, महाप्रबंधक प्रभारी
महोिर् का स्वागत श्री डी. के. गौतम, उप महाप्रबंधक (मा.सं.) द्वारा पुष्प-गुच्छ िेकर दकर्ा गर्ा।
तिोपरांत प्रदतभागी बच्चो को संबोदधत करते हुए श्री एस. के. संधु, महाप्रबंधक प्रभारी महोिर् ने भारत की
स्वतंत्रता के दलए स्वतंत्रता सेनादनर्ों द्वारा दिर्े गए बदलिानों को र्ाि दिलार्ा। उन्होने कहा दक वतयमान में
हम दजस आजािी का लाभ उठा रहें है वह ऐसे ही प्राप्त नहीं हुई है इसके दलए हमारे स्वतंत्रता संग्राम के
सेनादनर्ों ने बहुत से बदलिान दिर्े हैं, उन्होने हँसते-हँसते फांसी के फं िे को स्वीकार दकर्ा है। इस अवसर
पर श्री संधु ने सभी बच्चों से भारत के स्वदणयम इदतहास को जानने और उससे सीख लेने की अपील की तथा
उन्होने बच्चों से आग्रह दकर्ा दक वे दवद्या अध्यर्न पर अदधक ध्यान िें दजससे दक भारत को दवश्व के अन्य
िेशों की तुलना में अग्रणी श्रेणी में ला सकें ।
इस अवसर पर बच्चों के दलए “भारत की आजािी में सत्याग्रह आंिोलन की भूदमका” दवषर् पर
प्रस्तुतीकरण प्रदतर्ोदगता, “भारत की आजािी में िांडी माचय का र्ोगिान” दवषर् पर दनंबन्ध लेखन
प्रदतर्ोदगता, “स्वतंत्रता सेनादनर्ों के संघषय” दवषर् पर कदवता लेखन प्रदतर्ोदगता और “भारत का स्वतंत्रता
संग्राम” दवषर् पर दचत्रकला प्रदतर्ोदगता का आर्ोजन दकर्ा गर्ा दजसमें कें द्रीर् दवद्यालर् के लगभग 70
बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग दलर्ा। इस अवसर पर दवजेता प्रदतभादगर्ों को श्री एस. के. संधु, महाप्रबंधक
प्रभारी महोिर् के कर कमलों से पुरस्कृ त दकर्ा गर्ा।
कार्यक्रम के िौरान एनएचपीसी चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन के अन्य अदधकारीगण, कें द्रीर् दवद्यालर् के
प्रधानाचार्य एवं स्टाफ तथा छात्र- छात्राएँ उपस्थथत रह