Fri. Apr 11th, 2025

एनएचपीसी लिमिटेड चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन ने चम्बा प्रशासन द्वारा गंगा उत्सव 2020 के अंतर्गत चम्बा में रावी नदी के तट पर चलाये जा रहे सफाई अभियान में सहभागिता की। सफाई अभियान का आरंभ श्री मुकेश रेपसवाल, अतिरिक्त उपायुक्त- चम्बा, श्री शिवम प्रताप सिंह, उप मण्डल दंडाधिकारी- चम्बा ने रावी नदी तट पर सफाई करके किया। इस अवसर पर एनएचपीसी चमेरा-II एवं III से श्री डी. के. गौतम, उप महाप्रबंधक (मा.सं.) एवं अन्य अधिकारियों और कामगारों ने उक्त अभियान में सहयोग दिया।

सफाई अभियान हेतु एनएचपीसी द्वारा 200 सेनेटाइजर, 200 मास्क और 200 दस्तानो एवं सफाई कार्य में दिये गए सहयोग के लिए श्री मुकेश रेपसवाल, अतिरिक्त उपायुक्त- चम्बा ने एनएचपीसी को धन्यवाद दिया।