Fri. Nov 22nd, 2024

चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन में एनएचपीसी का 47वां स्थापना दिवस,

चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन में एनएचपीसी का 47वां स्थापना दिवस, कोरोना प्रोटोकॉल के दिशा-
दनिेशों का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री एस. के. संधु, महाप्रबंधक
(प्रभारी), चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन ने एनएचपीसी ध्वज फहरा कर आयोजन की शुरुआत की। तिोपरांत
पावर स्टेशन में तैनात के न्द्रीय औद्योदगक सुरक्षा बल के जवानो द्वारा सलामी  गयी। सलामी एवं एनएचपीसी
गीत के उपरांत श्री एस. के. संधु, महाप्रबंधक (प्रभारी), चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन ने सभी उपस्स्थत सभी
अदधकाररयों और कममचाररयों को एनएचपीसी के 47वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं ।
महाप्रबंधक (प्रभारी) महोिय ने अपने सम्बोधन में कहा दक एनएचपीसी 10,000 मेगावाट दवि् युत
उत्पािन की ओर अग्रसर हैऔर इस लक्ष्य की प्रास्ि के दलए एनएचपीसी के सभी स्तर के कादममक रात-दिन
मेहनत कर रहें हैं। उन्होने कहा दक चमेरा-II और III पावर स्टेशन  के दलए दनबामध रूप से स्वच्छ ऊजाम
उत्पािन के लक्ष्य को पूरा करने के दलए दनरंतर व सुचारु रूप से लगातार काम करता रहा है और आगे भी
करता रहेगा। उन्होने आगे कहा दक चमेरा-II और III पावर स्टेशन स्थानीय दवकास के दलए सिैव प्रदतबद्ध है
इसके दलए सीएसआर के तहत दकए गए एवं दकए जा रहे कायों द्वारा लगातार चम्बा दजले को बेहतर बनाने का
प्रयास दकया जा रहा है। इस अवसर पर चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन के कादममकों के बच्चो द्वारा मनमोहक
सांस्कृ दतक प्रस्तुदतयााँ िी गई, तिोपरांत बच्चों को महाप्रबंधक प्रभारी महोिय द्वारा पुरस्कृ त भी दकया गया।
कायमक्रम में श्री बेिी राम, महाप्रबंधक (दसदवल), श्री अदनल कु मार, महाप्रबंधक (दवि् युत) तथा चमेरा-II
एवं III पावर स्टेशन के अन्य सभी अदधकारी व कममचारी तथा मदहलाएं और बच्चे   के दिशा-
दनिेशों का पालन करते हुए ।