Wed. May 1st, 2024

दिनांक 21 जून’2022 को अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चमेरा-।।
व III पावर स्टेशन, करियां मे योग पर कार्यक्रम अयोजित किया गया। इस अवसर पर
चमेरा-।। पावर स्टेशन के खेल परिसर मे स्थित बैडमिटन हॉल मे कार्मिको हेतु
सामूहिक योगाभ्‍यास कार्यक्रम का आयोजन प्रातः काल 07.00 बजे से प्रारंभ होकर
08.15 बजे तक किया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षक श्री राजेंदर गुप्ता की देख –रेख
मे श्री डी. के. गौतम, ग्रुप उप महाप्रबन्धक (मा. सं.) व श्री विनोद कुमार, उप
महाप्रबंधक (सिविल) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा कर्मचारियों ने सपरिवार
आयोजित योग शिविर मे योगाभ्‍यास किया । इस अवसर पर श्री डी. के. गौतम ने
उपस्थित कार्मिको का आवाहन करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्मिक को प्रतिदिन योग
करना चाहिए तथा योगाभ्यास को अपने दैनिक जीवन मे आत्मसात कर लेना चाहिए।
योगाभ्यास से शरीर और मन दोनो स्व्यस्थ रहते है ।
कार्यक्रम में चमेरा-।। व III पावर स्टेशन के कार्मिको ने सपरिवार उत्साहपूर्वक बढ़-
चढ़ कर भाग लिया