Sat. Apr 27th, 2024

चमेरा-II & III पावर स्टेशन में 74 वाां गणतन्त्र दिवस दिनाांक 26.01.2023 को बहुत ही धूमधाम से व समारोह
पूववक मनाया गया | कायवक्रम के मुख्य अदतदि श्री दबक्रम दसांह , ग्रुप महाप्रबांधक(प्रभारी) , चमेरा-II & III पावर
स्टेशन व उनकी धमवपत्नी के आगमन पर कादमवकोां द्वारा गमवजोशी से स्वागत दकया गया |
कायवक्रम का प्रारम्भ मुख्य अदतदि महोिय द्वारा झांडोतोलन के साि हुआ तिोपराांत सभी ने सामोदहक रूप से
राष्ट्रगान गाया | इस अवसर पर सीआईएसएफ़ के जवानोां व दहमपेसको के जवानोां ने बहुत ही शानिार सलामी परेड
का प्रिशवन दकया दजसने सभी उपस्थित लोगोां का मन मोह दलया व मुख्य अदतदि महोिय ने परेड का दनरीक्षण
करने के उपराांत सीआईएसएफ़ व दहमपेसको के जवानोां की भूरी-भूरी प्रशांसा की और उनके अनुशासन व कतवव्य
दनष्ठा के दलए उन्हें सराहा |
अपने उिबोधन के िौरान मुख्य अदतदि महोिय ने गणतांत्र दिवस समारोह में उपस्थित समथ त अदधकािरयोां,
कमवचािरयोां, सीआईएसएफ़ व दहमपेसको के जवानोां, सांदविा कमी , के न्द्रीय दवद्यालय के स्टाफ , सम मानीय
मदहलाओां व प यारे बच चोां को 74वें गणतांत्र दिवस की हादिवक शुभकामनाएँ िी ।
अपने सम्बोधन में उन्होने कहा दक आज हम 74वाँ गणतांत्र दिवस मना रहे हैंजोकी सांदवधान लागू होने का भी
दिवस है जैसा दक आप सब को दवदित है दक सांदवधान लागू होने के साि दवश् व पटल पर भारत एक नए व सबसे बड़े
गणराज् य के रूप में उभरा। सांदवधान दनमावण में भारत रत्न डॉ भीम राव अांबेडकर की अध्यक्षता में गदित सांदवधान
दनमावत्री सदमदत ने लांबे समय तक अिक पिरश्रम से दवश्व का सबसे दवशाल सांदवधान का दनमावण दकया | सांदवधान
दनमावताओां द्वारा िेश को व् य वस्थित ंांग सेचलाने के दलए सभी प्रकार के भेि-भाव से रदहत एक आिशव सांदवधान का
दनमावण दकया गया। सांदवधान की मूल भावना के अनुसार हमें राष् टर की एकता व अतांडता को बनाए रतने के दलए
धादमवक सद्भाव को अक्षुण रतना चादहए व सभी के साि समान व्यवहार व आिर का भाव रतना चादहए दजसमें न
कोई छोटा हो और न कोई बड़ा तादक हमारा िेश एक बार दफर दवश्व गुरु बनकर दवश्व को नई राह दिताये |
उन्होने कहा दक हमारेराष्ट्रदनमावताओां का उद्देश्य केवल अांग्रेजोां की िासता से मुस्ि नहीां िा बस्ि उनका उद्देश्य
धादमवक उन्माि से आजािी , जादतगत भेिभाव से आजािी व आदिवक गरीबी से आजािी िा दजसके के दलए सांदवधान
सबसे महत्वपूणव िस्तावेज़ िा | गणतन्त्र बनने के पश् चातभ भारत ने आदिवक गरीबी से आजािी के लक्ष्य को पूरा करने
मेंकाफी प्रगदत की है और आज अांतरराष् टर ीय थ तर पर भारत ग्रेट दिटेन ,फ़्ाांस व जमवनी जैसे िेशोां को पीछे छोड़
दवश्व की चौिी सबसे बड़ी अिवव्यवथिा बन चुका है । इस उपलस्ि को हाांदसल करने में ऊजाव क्षेत्र ने महत्वपूणव
भूदमका दनभाई है |इसी कड़ी में एनएचपीसी भी अपनी थ िापना के बाि से लगातार भारत की उन नदत व प्रगदत में
अनवरत ऊजाव उत्पािन करके अपना योगिान िे रही है। आज एनएचपीसी भारत की सबसे बड़ी जलदवधुत दनगम
हैऔर अांतरावष्ट्रीय स्तर पर भी एनएचपीसी लगातार अपनी उत्कृ ष्ट् पहचान बनाने की और अग्रसर है |
दवकास के इस सफर में एनएचपीसी द्वारा 2004 में चमेरा-II व 2012 में चमेरा-III पावर थ टेशन का दनमावण कर,
दविभ युत उत् पािन शुरू दकया गया। इन िोनोां पावर थ टेशनोां द्वारा ऊजाव उत् पािन के क्षेत्र में शानिार उपलस्ियोां के
साि-साि हर वर्व थिानीय क्षेत्र की स्वास्थ्य स सेवाओां, दशक्षा, ग्रामीण दवकास, कला व सांस्कृ दत तिा सामादजक उत्थान
के दवदभन्न कायों में योगिान दिया जा रहा है। दपछले वर्व सीटी स्कै न व एमआरआई मशीन के दलए रुपये 15.00
करोड़ की मिि की गई िी तादक चांबा दजले के लोगोां को दजला अस्पताल में ही ये सुदवधा दमल सके व उनको कहीां
िू र न जाना पड़े | इसके अदतिरि , 52 प्रािदमक/माध्यदमक स्कू ल के दनमावण के दलए दवदभन्न चरणोां में लगभग रुपये
9.00 करोड़ प्रिान दकए जाएां गे |वर्व 2022-23 के िौरान भी CSR&SD के अांतगवत पावर स्टेशन द्वारा ग्रामीण दवकास
के दवदभन्न कायव दकए जा रहे हैं ।

हम सबके द्वारा ईमानिारी, सत् यदनष् िा और अपने सम पूणव सामथ यव के साि एनएचपीसी के दवकास में अपना सहयोग
िेते रहना ही राष् टर की प्रगदत में हमारा योगिान और अमर वीरोां के प्रदत सच ची श्रधाँाँजली है। मैं आशा करता हँ दक
सभी कादमवक मेहनत से कायव करना जारी रतेंगे तादक एनएचपीसी दनरांतर नई ऊां चाइयोां को प्राप्त करती रहे | मैं
उम्मीि करता हँ दक के न्द्रीय दवद्यालय के प्राचायव व्यस्िगत रूदच लेकर हमारे छात्रोां को आगामी परीक्षा के दलए
तैयार करेंगे |
गणतांत्र दिवस समारोह में पावर थ टेशन में कायवरत कदमवयोां , उनके पिरवार के सिथ योां व कें ीीय दवद्यालय के बच चोां
ने मनमोहक व रांगारांग साांस्कृ दतक कायवक्रम प्रस्तुत दकया दजसके माध् यम से भारत की दवदवधता में एकता का
सांिेश दिया | कायवक्रम के अांत में ग्रुप महाप्रबांधक (प्रभारी) महोिय एवां श्रीमती दनक्की दसांह , अध् यक्षा, मदहला
क् लब, चमेरा-II व III पावर थ टेशन के द्वारा साांथ कृदतक कायवक्रम में भाग लेने वाले सभी को पुरथ कृत करके
सम्मादनत दकया।
कायवक्रम के िौरान श्री अदनल कु मार-महाप्रबांधक (दविभ युत), श्री दटके श् वर प्रसाि –महाप्रबांधक (दविभ युत), व पावर
थ टेशन के अदधकारीगण, कमवचारीगण , उनके पिरवार के सिस्य व चमेरा-II व III सीआईएसएफ यूदनट के उप
कमाांटेड एवां सहायक कमाांडेट व उनका स्टाफ , दहमपेसको के जवान, सांदविा कमी, के न ीीय दवद्यालय के प्रायायव,
अध् यापकगण व छात्रोां व थिानीय दनवादसयोां ने कायवक्रम में भाग दलया । सभी ने आयोजन का भरपूर आनांि दलया
तिा सभी प्रस्तुदतयोां को काफी सराहा |