मंडी, 31 अगस्त। जलशक्ति, बागवानी, राजस्व और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जन जीवन मिशन में अभूतपूर्व कार्य करते हुए पिछले 18 महीनों की अल्प अवधि में प्रदेश में 6 लाख 5 हजार घरेलु नल कनेक्शन लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 72 सालों में जहां 7 लाख 62 हजार घरेलु नल क्नेक्शन लगाए गए थे, 18 महीनों के थोड़े से समय में राज्य में 6 लाख से अधिक घरेेलु नल कनेक्शन लगाना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने जल जीवन मिशन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में देशभर में अव्वल रहा है।
महेंद्र सिंह ठाकुर मंडी के विपाशा सदन में जिला जन शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के प्रभावी नेतृत्व में प्रदेश की सशक्त सरकार ने विकास को नई दिशा दी है। कोरोना जैसी वैश्विक संकट में भी मुख्यमंत्री ने अपनी कार्यकुशलता से विकास के काम नहीं रूकने दिए। उन्होंने अथक परिश्रम करके कठिन समय में भी प्रदेश में विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी।