Sun. Apr 28th, 2024

जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के प्राचार्य अरूण कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ जिला किन्नौर में सत्र 2021-22 के लिए 9वीं कक्षा के रिक्त स्थानों के लिए आॅनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 04 नवम्बर, 2020 से शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र/छात्राएं www.nvsadmissionclassnine.in or www.navodya.gov.in लिंक के माध्यम से आॅनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं। आॅनलाइन पंजीकरण जवाहर नवोदय विद्यालय की वैबसाइट www.nvshq.org पर भी उपलब्ध है। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2020 है।
अरूण कुमार ने कहा कि केवल ऐसे छात्र/छात्राएं आवेदन के लिए पात्र हैं जो शैक्षणिक सत्र 2020-21 में जिला किन्नौर के अंतर्गत सरकारी व सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्यनरत हों, आवेदन कर्ता का जन्म 01 मई 2005 से 30 अप्रैल 2009 के बीच होना चाहिए व आयु सीमा सभी वर्गों के लिए समान रहेगी।
उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों को छठी से बारहवीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा छात्रावास, खानपान, वर्दी, पाठ्य-पुस्तकें, लेखन सामग्री, चिकित्सा सुविधा और खेल सुविधाएं निःशुल्क हैं। उन्होंने कहा कि आॅनलाईन पंजीकरण व अन्य जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यायलय के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01786-222232/222752 पर किसी भी कार्य दिवस संपर्क कर सकते हैं।