Tue. May 14th, 2024
जनजातीय उपमंडल भरमौर व पांगी और ज़िला में बर्फबारी वाले क्षेत्रों के अंतर्गत विकासखंड तीसा, सलूणी व मैहला   में  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के  तहत  उचित मूल्य की दुकानों से उपभोक्ताओं को अग्रिम तौर पर  राशन उपलब्ध करवा दिया गया है।
अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने  जानकारी देते हुए बताया कि जनजातीय उपमंडल भरमौर के उपभोक्ताओं को अग्रिम तौर पर माह नवंबर 2022 से मार्च 2023  एवं जनजातीय उपमंडल पांगी के लिए जून 2023 तक  राशन   का निर्धारित कोटा उपलब्ध  करवाया जा चुका है ।  इसी तरह ज़िला में बर्फबारी वाले विकासखंड तीसा, सलूणी व मैहला के उपभोक्ताओं की सुविधा के अनुरूप माह दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत भी  अग्रिम तौर पर राशन की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया गया है ।
अमित मैहरा ने आगे  बताया कि विकासखंड तीसा ,मैहला व सलूणी  के  अंतोदय व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए  2 माह के लिए  541.91 क्विंटल आटा जबकि  जनजातीय उपमंडल भरमौर में पांच माह के लिए 4016.02 क्विंटल  आटा उपलब्ध करवाया गया है। इसी तरह एपीएल श्रेणी के तहत तीसा , मैहला व सलूणी में 518.03 व भरमौर के लिए 6358.41 क्विंटल  आटा उपलब्ध करवाया गया ।
उपभोक्ताओं की सुविधा के अनुरूप अग्रिम तौर पर उपलब्ध करवाए गए राशन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एपीएल श्रेणी के लिए तीसा ,मैहला व सलूणी विकासखंड में 306.87 और अंतोदय एवं बीपीएल श्रेणी के लिए 366.98 क्विंटल चावल जबकि भरमौर में एपीएल श्रेणी के लिए 4502.01 और अंतोदय एवं बीपीएल श्रेणी के लिए 320.022 क्विंटल चावल उपलब्ध  करवा दिए गए हैं।
इसी तरह विकासखंड तीसा ,मैहला व सलूणी में 2 माह के लिए 326.49 किवंटल नमक,92.19 क्विंटल दालें ,7218.19 लीटर खाद्य तेल और 146.19 क्विंटल चीनी भी उपलब्ध  करवाई जा चुकी है ।
जनजातीय उपमंडल भरमौर के तहत पांच माह के लिए 2.46 क्विंटल  नमक,1214.49 क्विंटल दालें,11145.1 लीटर खाद्य तेल जबकि 1060.93 क्विंटल चीनी भेजी गई।
 जनजातीय उपमंडल पांगी के लिए जून 2023 तक एपीएल श्रेणी के तहत गंदम 6500 क्विंटल, आटा 6062 क्विंटल और 5000 क्विंटल चावल  उपलब्ध  करवाए गए  । बीपीएल श्रेणी के लिए 5640 क्विंटल गंदम जबकि बीपीएल व अंतोदय श्रेणी के लिए आटा 4528 और चावल 7600 क्विंटल उपलब्ध करवाया गया ।
उन्होंने बताया कि पांगी क्षेत्र के लिए नमक 6 क्विंटल,दालें 235 क्विंटल ,खाद्य तेल 132320 लीटर, 1800 क्विंटल चीनी जबकि 25714 एलपीजी सिलेंडर भी अग्रिम तौर पर उपलब्ध करवाए गए हैं ।