Sat. Apr 27th, 2024

मंडी 23 नवम्बर। फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना जायका के अंतर्गत किसान प्रशिक्षण केंद्र सुन्दरनगर में किसान विकास संगठन प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के लिए एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जायका परियोजना के परियोजना प्रबंधक डा0 बलबीर सिंह ठाकुर ने की ।
प्रशिक्षण शिविर में 38 किसान विकास संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर डा0 बलबीर सिंह ठाकुर ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना अति आवश्यक है। परियोजना के शुरुआत में पहले बेसलाइन हाउसहोल्ड सर्वे होता है तथा परियोजना से लाभान्वित होने वाले किसानों के साथ कई दौर की चर्चा कर उनके सुझाव लिए जाते हैं। बताया कि विभागीय अधिकारी अपनी इच्छा से कुछ भी इसमें नहीं जोड़ सकते हैं।
उन्होंने किसान विकास संगठनों से अपील की कि वह बहाह सिंचाई योजना पूरी होने पर अपने खेतों में स्वदेशी व विदेशी सब्जियों को लगाएं ताकि किसानों की आय दोगुनी हो सके।
उन्होंने निर्माणाधीन बहाव सिंचाई योजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें ताकि उनमें गुणवता बनी रहे।
शिविर में किसान प्रशिक्षण केंद्र सुन्दरनगर के उप प्रधानाचार्य डॉ0 हितेंद्र सहित अन्य विषयवाद विशेषज्ञ भी उपस्थित थे।