Thu. Nov 21st, 2024

जिला किन्नौर के रिब्बा में मनाए जाने वाले पांच दिवसीय जिला स्तरीय फूलयाच मेले का आज विधिवत समापन किया गया। जिला स्तरीय फुलायच मेला रिब्बा का शुभारम्भ उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक विवेक चहल उपस्थित रहे। रिब्बा कंडें के शारपो प्रांगण में मनाए जाने वाले मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता सीमा सुरक्षा बल के आदेशक महेश नेगी द्वारा की गई।
पांच दिवसीय फूलयाच मेले में रिब्बा ग्राम वासियों व देव समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा कासुराज देवता जी को रिब्बा कंडें में ले जाकर पहाड़ों से लाये गये ब्रह्मम कमल के फूल मालाओं से सुसज्जित किया गया। पांच दिनों तक देवता जी की पूजा की गई। मेले के दौरान महिलाओं द्वारा पारम्परिक वेशभूषा को पहन कर लोक गायन व नृत्य कर इस मेले को हर्षोल्लास से मनाया गया।
समापन समारोह के विशेष अतिथि डाॅ राजेन्द्र, पंचायत समिति सदस्य प्रतिभा नेगी, पंचायत प्रधान रिब्बा राधिका नेगी, उपप्रधान कृष्ण भगत व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।