Sun. Apr 28th, 2024

जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले किन्नौर आदित्य बिंद्रा ने बताया कि

08 सितम्बर, 2021
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले किन्नौर आदित्य बिंद्रा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राशन कार्ड डाटाबेस में राज्य के सभी दिव्यांग जनों की प्रविष्टि करने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत किन्नौर जिला के सभी दिव्यांग जनों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा।
आदित्य बिंद्रा ने बताया कि दिव्यांग लाभार्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र व राशन कार्ड नम्बर, आधार कार्ड नम्बर तथा मोबाईल नम्बर प्रमाण-पत्र की पिछली तरफ अंकित कर अपनी उचित मूल्य की दुकान में जमा करवाना अनिवार्य है। इसके अलावा निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कार्यालय में भी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जमा करवाया जा सकता है ताकि इसे अद्यतन कर किन्नौर जिला के सभी दिव्यांग जनों का डाटाबेस शीघ्र तैयार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगता प्रमाण-पत्र से संबंधित अधिक जानकारी के लिए निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय, टोल फ्री नम्बर- 1967 या जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01786-222207 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
.0.