Sun. Apr 28th, 2024

चंबा, 31 जनवरी
जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद की त्रैमासिक  बैठक आज बचत भवन चंबा में आयोजित की गई ।
बैठक में जिला परिषद सदस्यों द्वारा विभिन्न मदों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक में अध्यक्ष नीलम कुमारी ने सभी विभागों के अधिकारियों  से जनहित के विभिन्न कार्यों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए प्रभावी कार्ययोजना को तैयार करने को कहा।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कुछ मदों पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर मदों पर संबंधित विभाग द्वारा उचित कार्रवाई कर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए ।
जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा सर्वसम्मति से बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए नियमानुसार आवश्यक आगामी कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अमित मैहरा ने भी विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने और चरणबद्ध तरीके से कार्य को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया ।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी कंचन कुमार ने किया ।
बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष हाकम सिंह राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण, उपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान, उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण चंबा चंद्रवीर सिंह, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी तीसा मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रवेश ठाकुर, सहायक अभियंता विद्युत तेज सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे।