पिछले कल जिला पुलिस मण्डी द्वारा 03 अलग-2 मामलों में 911.5 ग्राम चरस बरामद की है । पहले मामले में SIU सरकाघाट ने पुलिस थाना सरकाघाट के अंतर्गत मोटरसाइकिल न. HP34D-2072 पर सवार अनुज पुत्र श्री प्रकाश चन्द निवासी डाकघर डिगर तहसील ज्वालामुखी जिला कांगड़ा हि.प्र. से 174 ग्राम चरस बरामद की है । आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना सरकाघाट में ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । जिसे आज न्यायालय में पेश करवाकर 05 दिन पुलिस हिरासत हासिल की गई है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है
दूसरे मामले में पुलिस थाना सुन्दरनगर के अंतर्गत मनाली से चंडीगढ़ जा रही HRTC बस में सवार संदीप पुत्र श्री लाल सिंह निवासी डाकघर बगचल तहसील फवाल जिला रिवाड़ी हरियाणा 495 ग्राम चरस बरामद की गई । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सुन्दरनगर ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसे आज न्यायालय में पेश करवाकर 02 दिन पुलिस हिरासत हासिल की गई है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
तीसरे मामले में पुलिस थाना सुन्दरनगर के अंतर्गत पुलिस चौकी डैहर के अंतर्गत मनाली से हरिद्वार जा रही HRTC की बस में सवार अर्पित शर्मा पुत्र श्री पप्पू शर्मा निवासी शकुरपुर आनन्दवास दिल्ली 242.05 ग्राम चरस बरामद की है । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सुन्दरनगर ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसे आज न्यायालय में पेश करवाकर 03 दिन पुलिस हिरासत हासिल की गई है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
ReplyReply allForward |