पहले मालमे में पिछले कल पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत के गस्त के दौरान कंसा मैदान में गाड़ी न. HP76-3024 में सवार लेख राज उर्फ सोनू पुत्र श्री राकेश कुमार निवासी डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हिमाचल प्रदेश तथा नितेश चौहान पुत्र श्री रोशन लाल निवासी डाकघर पाली तहसील पधर जिला मण्डी हिमाचल प्रदेश से 15 ग्राम हेरोइन / चिट्टा बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना बल्ह में ND&PS एक्ट अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें कल न्यायालय में पेश किया जायेगा । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
दूसरे मामले में आज पुलिस थाना सुन्दरनगर के अंतर्गत नाकाबंदी के दौरान पंजाब रोडवेज की बस जो मनाली से चंडीगढ़ जा रही थी में सवार अनिल पुत्र श्री सुबे सिंह निवासी तहसील गनौर जिला पानीपत राज्य हरियाणा से 150 ग्राम चरस बरामद की गई है । आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना सुन्दरनगर में ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर गिरफ्तार किया गया है जिसे आज न्यायालय में पेश करवाकर 03 दिन पुलिस हिरासत हासिल की गई है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।