Sat. Apr 27th, 2024

शिमला, 26 अक्तूबर जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र शिमला मनीषा शर्माने आज यहां बताया कि केन्द्र द्वारा 26 अक्तूबर से 30 अक्तूबर, 2020 तक युवा मण्डल विकासअभियान का आयोजन बसन्तपुर विकास खण्ड के 50 युवा मण्डलों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा मण्डल विहिनगांव में युवा मण्डलों की स्थापना करना है तथा निष्क्रिय युवा मण्डलों को सक्रिय कर विकासकी प्रक्रिया में उपयोगी एवं प्रभावशाली बनाना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान युवा मण्डलों को सशक्तकरने के लिए मुख्यतः चार बिंदुओं जिसमें युवा मण्डलों की नियमावली के अनुरूप चुनाव,नियमित मासिक बैठक, वार्षिक कार्य योजना का निर्माण तथा प्रभावशाली समन्वय कीनीति के विषयों पर बातचीत तथा विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के महत्वकांक्षीकार्यक्रम स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, मुद्रा योजना, बेटी बचाओ-बेटीपढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, आत्म निर्भर भारत तथा कोविड-19 के प्रतियुवाओं में जागरूकता पैदा करना है। फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत खेलों के प्रति जागरूकताक्लिन इंडिया, ग्रीन इंडिया अभियान तथा जलग्राम अभियान के प्रति इस दौरान विस्तारसे चर्चा की जाएगी तथा इन कार्यक्रमों में युवा मण्डलों के माध्यमों से युवाओं की अधिकसे अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो इस पर भी बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक विकास में युवाओं कीभूमिका सुनिश्चित करने का युवा मण्डल सशक्त माध्यम है। विगत कई वर्षों से युवाओंको समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए इन मण्डलों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। युवामण्डल उन्मुखी विकास के तहत इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। बदलते परिदृश्य एवंपरिस्थितियों में युवा मण्डलों की कार्यशैली, भूमिका व सक्रियता विकास की मुख्यधारा में किस रूप में उपयोगी हो सके, इस पर विचार किया जाएगा।