Sun. May 5th, 2024

चुनाव के लिये 12 नवम्बर को होगा मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पिति सुमित खिमटा ने जानकारी देते हुए  बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही समस्त जिला लाहौल स्पिति में आदर्ष आचार संहिता लागू हो गई है। विधान सभा क्षेत्र में 12 नवम्बर को मतदान होगा तथा मतगणना 8 दिसम्बर को होगी जबकि चुनाव प्रक्रिया 10 दिसम्बर, 2022 को समाप्त होगी।
उपायुक्त ने बताया कि लाहौल स्पिति विधान सभा क्षेत्र-21 (अनुसूचित जनजातीय) में चुनाव के लिये नामांकन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 25 अक्तूबर को होगी और 27 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 29 अक्तूबर तक नाम वापिस लिये जा सकते है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यालय में नियन्त्रण कक्ष एवं कॉल सैंटर की स्थापना की गई है। यह नियन्त्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा तथा इसके लिये दूरभाष न0 01900-202515 जारी किया गया है इसके अतिरिक्त जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय केलंग में मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 01900-202236 है।

उपायुक्त ने बताया कि सभी राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा चुनाव विज्ञापन प्रमाणीकरण के लिये जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन निगरानी समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त व्यय निगरानी दल का गटन भी किया गया है तथा उड़न दस्ता तुरन्त प्रभाव से कार्य करेगा। सभी राजनैतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा आदर्ष आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालना सुनिष्चित करने और आचार संहिता के उलंघ्घन के विषिष्ट मामलों पर विचार करने के लिये जिला स्तरीय स्थाई समिति का भी गठन कर दिया गया है।